board exam result of pithoragarh
पिथौरागढ़। उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में pithoragarh जनपद के चार विद्यार्थी प्रदेश की वरीयता सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे। इस बार जनपद का परीक्षाफल 84.5 प्रतिशत रहा जो राज्य प्रतिशत के सापेक्ष अधिक है। हालांकि यह जनपद का पिछली बार 86.23 फीसदी की अपेक्षा कम पास प्रतिशत है।
इंटर की परीक्षा में इस बार जीजीआईसी, बेरीनाग की छात्रा प्रियंका पांडे ने जनपद में पहला स्थान हासिल किया है। वह 92.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की सूची में 14वां स्थान प्राप्त करने में भी सफल रही हैं।
इनके अलावा विवेकानंद विद्या मंदिर गंगोलीहाट के छात्र भरत सिंह, विवेकानंद विद्या मंदिर पिथौरागढ़ के हितेश जोशी तथा विविमं मुनस्यारी के छात्र पंकज डोक्ती 91.80 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रदेश सूची में 19वां स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं।