board exam: kisan ki beti ne badaya gaurav
बागेश्वर, 29 जुलाई 2020
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अपनी मेहनत के दम पर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने में पीछे नहीं है.
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत का नतीजा बुधवार को घोषित हुए 12वीं व् 10वीं बोर्ड परीक्षा(board exam) परिणाम में दिखाई दिया.
जिले के कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हए अपने क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया है.
मां उमा हाईस्कूल कपकोट की छात्रा ऊषा जोशी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90.4% के साथ किया स्कूल टॉप किया है. उषा ने हिंदी में 95, अंग्रेजी में 93, गणित में 88, विज्ञान में 92, सामाजिक विज्ञाम में 84 अंक हासिल किये है.
ऊषा जोशी ने बताया कि वह भविष्य में सिविल सेवा में जाकर समाज सेवा करना चाहती है.
ऊषा जोशी एक सामान्य परिवार से है. वह मूल रूप से गोधीयाधार की रहने वाली है. वर्तमान में कपकोट में किराए के मकान में रहती है.
उषा के पिता नवीन चन्द्र जोशी जो एक किसान है और माता मंजू जोशी आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत है.
3 बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी ऊषा जोशी हर क्षेत्र में अव्वल रहती है. चाहे वह खेलकूद हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम.
विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगा सिंह बसेड़ा ने छात्रा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जताई है. उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और समस्त विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है.
विद्यालय के संचालक उमेश जोशी के द्वारा सभी स्टाफ को बधाई दी तथा भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ दीपक कपकोटी, कैलाश जोशी, सरिता कपकोटी, लोकपाल आर्य, अरविंद उपाधयाय, हरिमोहन ऐठानी, दीपा रावत आदि मौजूद थे.