ब्लूमिंग बड्स स्कूल अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

🌸🌸 ब्लूमिंग बड्स स्कूलधारानौल, अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य नीरज पंत ने…

Blooming Buds School Almora Annual Function Celebrated with Enthusiasm

🌸🌸 ब्लूमिंग बड्स स्कूलधारानौल, अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य नीरज पंत ने दीप प्रज्वलित करके की। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और फिर एक सुंदर स्वागत गीत के जरिए अतिथियों का अभिनंदन किया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा और समर्पण देखने लायक था।

✨ बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने मोहा मन
सरस्वती वंदना के बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। नाटक “आसमान गिर रहा है”, “हाथी और उसके दोस्त” और “मोबाइल एडिक्शन के बारे में नृत्य नाटिका” ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की भाव-भंगिमा और आत्मविश्वास ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खासतौर पर “मोबाइल एडिक्शन” पर आधारित नृत्य नाटिका ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया।

📱 👉 मोबाइल एडिक्शन की समस्या पर गहरी चोट 👈
कार्यक्रम की सबसे खास प्रस्तुति मोबाइल एडिक्शन पर आधारित नृत्य नाटिका रही। आज के दौर में मोबाइल एडिक्शन एक गंभीर समस्या बन चुकी है। बच्चों ने इस नृत्य नाटिका के जरिए मोबाइल के अत्यधिक उपयोग और उसके दुष्प्रभावों को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

“मोबाइल की दुनिया में खोकर, हम असल जिंदगी से दूर हो रहे हैं। यह हमारे लिए खुशी का जरिया बन सकता है, लेकिन जब इसका उपयोग सीमित नहीं रहता, तो यह हमें खोखला बना देता है।” इस नृत्य नाटिका ने यह संदेश दिया कि मोबाइल का उपयोग जरूरत के अनुसार किया जाए, न कि इसकी लत लगाई जाए। बच्चों ने बड़े ही सुंदर ढंग से दिखाया कि किस तरह मोबाइल ने हमारी जिंदगी को जकड़ लिया है। अंत में संदेश दिया गया – “मोबाइल हमारे लिए है, हम मोबाइल के लिए नहीं।”

Blooming Buds School Almora Annual Function Celebrated with Enthusiasm 2

🌟 अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का मान
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राजकीय पॉलिटेक्निक के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य विनोद कुमार जोशी, राजेंद्र बोरा, रमेश चंद्र जोशी, ध्रुव रंजन जोशी, अर्चना पांडे, हेम जोशी और आशुतोष जोशी मौजूद रहे। इसके अलावा, ब्लूमिंग बड्स स्कूल की प्रधानाचार्य नीरजा जोशी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों ने स्कूल का मान बढ़ाया है।

🎯 शिक्षकगण और अभिभावकों की रही सहभागिता
इस मौके पर स्कूल के शिक्षकगण बबीता पांडे, पारुल खनी, सुनीता चौबे, हिमानी बिष्ट, मीनाक्षी तिवारी, निर्मला पाटनी भी मौजूद रहे। बच्चों के अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों का हौसला बढ़ाया। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह और उमंग से भरा हुआ था।

Blooming Buds School Almora Annual Function Celebrated with Enthusiasm

💖 बच्चों की मेहनत और समर्पण को मिली सराहना
कार्यक्रम के अंत में अध्यापिका बबीता पाण्डे ने सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद किया और बच्चों को आगे भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।