राजधानी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में होली के दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बाइक सवार बदमाशों ने रोडरेज के चलते एक युवक पर बोतल से हमला कर उसका गला काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को महज कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक धानिया के अनुसार, 14 मार्च को कल्याणपुरी थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें सूचना दी गई कि पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आए और सड़क पर जा रहे आशीष नामक युवक पर बोतल से हमला कर उसका गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी गाजियाबाद के राज नगर की ओर फरार हो गए। घायल आशीष को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी विकास ने पुलिस को बताया कि वह और उसका दोस्त आशीष होली खेलने के बाद खोड़ा जा रहे थे। जैसे ही वे एनएच-24 कट पार कर रहे थे, मंडावली की ओर से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई।
इसी दौरान बाइक सवार एक युवक ने जेब से शराब की बोतल निकाली और आशीष के सिर पर दे मारी। बोतल टूट गई और फिर आरोपी ने उसी बोतल के टुकड़े से आशीष की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
घटना को अंजाम देकर दोनों हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर कल्याणपुरी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की और अपराध में इस्तेमाल बाइक की जानकारी जुटाई।
कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान 30 वर्षीय पंकज कुमार सिन्हा और 27 वर्षीय जीतू के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है। पंकज गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित रॉयल गार्डन कॉलोनी में रहता है और एक कॉफी कंपनी में सेल्समैन का काम करता है, जबकि जीतू ई-रिक्शा चालक है और मंडावली में रहता है। दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रह चुके हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है।