Almora: एनवाईके (NYK)की ओर से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

Almora: Blood Donation Camp organized by NYK अल्मोड़ा, 6 जुलाई 2022- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र(NYK) अल्मोड़ा युवा…

Almora: Blood Donation Camp organized by NYK

अल्मोड़ा, 6 जुलाई 2022- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र(NYK) अल्मोड़ा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला अस्पताल अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

NYK
NYK


जिसमें नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों के साथ ही स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के निर्देशन में यह कार्यक्रम किया गया। डाँ० रतन द्वारा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की।


उन्होंने कहा कि रक्तदान करके मानव हित में मदद कर सकते हैं साथ ही हो यह मानव शरीर के लिए लाभदायक होता है ।


कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र(NYK) के वॉलिंटियर आरुषि बिष्ट, चंदन लाल, सीता, करन सिंह धोनी, वैशाली टम्टा रविंदर, महेश के साथ ही काफी सख्या में लोग मौजूद रहे।