कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के जी० बी० पंत पुस्तकालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के जी० बी० पंत पुस्तकालय में आज रक्तदान दिवस मनाया गया जिसमें कार्यवाहक कुलपति एवं निर्देशक डीएसबी प्रोफेसर एल०…

IMG 20190426 WA0010

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के जी० बी० पंत पुस्तकालय में आज रक्तदान दिवस मनाया गया जिसमें कार्यवाहक कुलपति एवं निर्देशक डीएसबी प्रोफेसर एल० एम० जोशी ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा यह मानवीय रचनात्मकता का प्रतीक है। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ महेश कुमार ने कहा कि रक्तदान मानव को मानव से जोड़ता है इसलिए इसे करने के आनंद मिलता है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर ललित तिवारी ने किया तथा उन्होंने स्वयं रक्तदान करने के साथ ही रक्तदान से संबंधित जानकारियां भी प्रदान की। बीडी पांडे चिकित्सालय के डॉ प्रियांशु शर्मा ने भी रक्तदान की जानकारी सभी प्रतिभागियों को दी। रक्तदान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न कर्मचारी ने प्रतिभाग किया तथा रक्तदान को प्रचारित और प्रसारित करने की बात कही। रक्तदान करने वालों में डॉ महेश कुमार, प्रोफेसर ललित तिवारी, डॉक्टर चेतन शाह, नवीन पांडे, रचिता पांडे, हिमानी कार्की, वंदना अधिकारी, दीक्षा, मनोज शाह जगाती, नितिन यादव, पायल, स्वणिमा, सोनल रेपा, अविनाश सामंत, शुभम सक्सेना, तिलक दानी, सार्थक गहतोड़ी, नेहा कापरी, मुकेश रौतेला, हिमांशु बोरा, मोहित कुमार, पंकज बोरा, दिपेश दास आदि सामिल है।