गुड वर्क— ब्लड की कमी देखते हुए अल्मोड़ा में युवाओं ने किया रक्तदान(Blood donation)

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा ब्लड बैंक में ओ पॉजिटिव ओर बी पॉजीटिव ग्रुप की कमी को देखते हुए स्थानीय युवाओं ने ब्लड बैंक में रक्तदान(Blood donation) किया।…

blood donation
blood donation

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा ब्लड बैंक में ओ पॉजिटिव ओर बी पॉजीटिव ग्रुप की कमी को देखते हुए स्थानीय युवाओं ने ब्लड बैंक में रक्तदान(Blood donation) किया।

blood donation 1 1

10 युवाओं ने रेडक्रास की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान (Blood donation)किया। और कई ने अपना नाम पंजीकरण कराया।

रक्तदान करने वालों में परितोष जोशी,लोकेश जोशी,सभासद सौरव वर्मा,विरेन्द्र सिंह बिष्ट,पंकज रौतेला, अनूप खलझूनियां,रवि सचदेवा,मुकेश नेगी, मंजुल मित्तल,हेम सोराड़ी ने रक्तदान किया।

blood donation

इस मौके पर डा.आरएस साही,रेडक्राश सोसायटी के अध्यक्ष किशन गुरुरानी,राज्य प्रतिनिधि बीएस मनकोटी,पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी,पूर्व सभासद हेम तिवारी,मनोज धनिक, प्रकाश कपकोटी,महेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

blood donation