पंचायतों के कार्यकाल संभालने के लिए हुई प्रशासकों की तैनाती,14 जुलाई से संभालेंगे कार्यभार

अल्मोड़ा:- शासन के निर्देशों के बाद जिला अधिकारी पत्र के अनुसार विकासखंड हवालबाग में पंचायती प्रतिनिधियों के कार्यकाल की समाप्ति आगामी 14 जुलाई पर न्याय…

IMG 20190712 WA0138
IMG 20190712 WA0141

अल्मोड़ा:- शासन के निर्देशों के बाद जिला अधिकारी पत्र के अनुसार विकासखंड हवालबाग में पंचायती प्रतिनिधियों के कार्यकाल की समाप्ति आगामी 14 जुलाई पर न्याय पंचायत वार प्रशासकों की तैनाती कर दी गई है ज्ञातव्य है कि राज्यपाल द्वारा उत्तराखंड की समस्त ग्राम पंचायतें आगामी 14 जुलाई के बाद निर्वाचित ग्राम प्रधानों के कार्यकाल समाप्त हो जाने के उपरांत प्रशासकों के हवाले की जानी है क्रम में विकासखंड हवालबाग की समस्त दस न्याय पंचायतों में उपरोक्त तय नामित प्रशासकों की तैनाती कर दी गई है अब पंचायतों के सभी वित्तीय अधिकार तथा विकासखंड हवालबाग की संपूर्ण ग्राम पंचायतों में शासकीय राजकीय निर्माण कार्यों के भुगतान भी प्रशासकों के हस्ताक्षर ओं से ही किए जाएंगे यह जानकारी विकासखंड हवालबाग के खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार कांडपाल ने दी है|