Block level Khel Mahakumbh started in Hawalbagh
अल्मोड़ा, 10 नवंबर 2021- उत्तराखंड खेल महाकुंभ 2021 के अन्तर्गत बुधवार को खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हवालबाग खेलकूद(Block level Khel Mahakumbh) मैदान में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता(Block level Khel Mahakumbh) का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी हवालबाग प्रकाश जंगपांगी, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी एससी आर्या एवं सह संयोजक प्रधानाचार्य डीडी तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रतियोगिताओं में अन्डर 14 आयु बालक वर्ग में 400 मी० दौड़ में धीरज बिष्ट (खत्याड़ी) प्रथम, राहुल कुमार में (शीतलाखेत) द्वितीय तथा हीरा सिंह बिष्ट (गुरना) तृतीय स्थान पर रहे।
इसी आयु वर्ग में 800 मी. दौड़ में धीरज बिष्ट (खलाड़ी) प्रथम, राहुल कुमार गोस्वामी (शीतलाखेत) द्वितीय तथा कमल भट्ट (घनेली) तृतीय स्थान पर रहे, अन्डर 14 बालिका वर्ग 1400 मी० दौड़ में निकिता कनवाल (खत्याड़ी) प्रथम, भावना विष्ट ( खत्याड़ी) द्वितीय तथा चाँदनी बिष्ट (धामस) तृतीय स्थान पर रही, इसी आयु वर्ग में 800 मी. बालिका की दौड़ में खत्याड़ी की जया बोरा तथा प्रिया बिष्ट क्रमश: प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे, रितु नेगी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, अण्डर 17 वर्ष आयु वर्ग में (बालक) में 400 मी० दौड में अभिराज (पिल्खा) प्रथम तथा जितेश भट्ट (नगर क्षेत्र) द्वितीय स्थान पर रहे, 17 वर्ष बालिका वर्ग में 400 मी दौड़ में काजल काण्डपाल ( कयाला) प्रथम, तनुजा कनवाल (खत्याड़ी) द्वितीय तथा शीतल भण्डारी (पातलीबगड़) तृतीय स्थान पर रही।
अंडर 21 बालक 400 मी० दौड़ में करन पाठक (धामस) प्रथम, दीपेन्द्र कुमार (पातलीबगड) द्वितीय तथा कुलदीप सिंह बिष्ट (कयाला) तृतीय स्थान पर रहे, अण्डर 21 बालिका 450 भी दौड़ में हवालबाग की निकिता भट्ट, नेहा बिष्ट तथा लक्ष्मी जीना क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिल नयाल के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में धन सिंह धौनी, नवनीत पाण्डे, सुनील बिष्ट, सुरेश वर्मा, प्रमोद पाण्डे, तारा दत्त भट्ट, तुषार वर्मा, शिव राज बनकोटी, नीरू पाण्डेय, श्रीमती बेबी जैड़ा, नन्दा भाकुनी, मनीषा तिवारी, ज्योति भारती, एमपी साहू, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, मोनिका जोशी, गीतांजली नयाल, आरसी. चर्तुवेदी, डा.हेम तिवारी आदि उपस्थित थे।