ब्लॉक प्रमुखों ने ली लोकतंत्र के मूल्यों को बचाने की शपथ,हवालबाग में बबीता भाकुनी ने ली शपथ,अन्य विकासखंडों में हुआ शपथग्रहण समारोह

ब्लॉक प्रमुखों ने ली लोकतंत्र के मूल्यों को बचाने की शपथ,हवालबाग में बबीता भाकुनी ने ली शपथ,अन्य विकासखंडों में हुआ शपथग्रहण समारोह

babita bhakuni

यहां देखें शपथ लेने के बाद ब्लाँक प्रमुख का पहला बयान

babita bhakuni

अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड में डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक मनोज तिवारी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

एसडीएम ने ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया, और नरेन्द्र कुमार को शपथ दिलाई इसके बाद ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।

इस कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख रविंद्र बिष्ट, राजेंद्र बाराकोटी,पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी,पूर्व जिलापंचायत सदस्य हीरा सिंह भाकुनी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा.गोपाल सती, नारायण सिंह बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान एडवोकेट हरीश चिलवाल, एडवोकेट महेश डांगी,नरेन्द्र कुमार कनिष्ठ उपप्रमुख,कर्नल महेश शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

sapath 2


ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी विकाासकार्यों को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संपन्न कराया जाएगा।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, किरण देवी,दया बिष्ट,शोभा आर्य, जीवन,राहुल खोलिया सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ पंकज कांडपाल ने किया।

sapath 1