पूर्व विधायक की बेटी से ब्लैकमेलिंग! सहारनपुर से एक गिरफ्तार, फरार अभिनेत्री की तलाश तेज

एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पूर्व BJP विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। पुलिस…

IMG 20250326 WA0065

एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पूर्व BJP विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में सहारनपुर निवासी राघव नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अभिनेत्री उर्मिला सनावर अब भी फरार है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि होली के दिन एक परिचित युवक ने उन्हें फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद एक अनजान नंबर से उन्हें कुछ आपत्तिजनक फोटो भेजे गए और धमकी दी गई कि  तस्वीरें सार्वजनिक कर दी जाएंगी।

21 मार्च को अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने पीड़िता की मां को मैसेज कर कहा कि उनके पास राघव (गिरफ्तार आरोपी) द्वारा भेजे गए फोटो हैं और वह इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगी। इस धमकी के बाद पीड़िता और उसका परिवार घबरा गया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहारनपुर से राघव को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता अभिनेत्री उर्मिला सनावर अब भी फरार है।  लेकिन अभी तक वह गिरफ्त में नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अभिनेत्री समेत अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।