उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक ब्लैकमेलिंग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जिसने कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम वसूली थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने एक युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये दोनों पहले लोगों को प्रेमजाल में फंसाते थे और फिर उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।
इस गिरोह का खुलासा उस वक्त हुआ जब कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि एक महिला और उसके साथी ने मिलकर उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी और जबरन पैसे ऐंठे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें सीआईयू की मदद ली गई।
जांच के दौरान पुलिस ने नवजोत सिंह और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह सुनियोजित तरीके से लोगों को फंसाता था। महिला पहले वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती थी और बातचीत के दौरान उन्हें प्रेमजाल में उलझा लेती थी। जब विश्वास बन जाता, तो वह उन्हें किसी होटल या कमरे में ले जाकर मिलने को कहती थी। वहां पहले से मौजूद उसका साथी नवजोत सिंह चुपके से वीडियो बना लेता था। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर इन लोगों से भारी रकम वसूल ली जाती थी।
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि उन्होंने और किन-किन स्थानों पर ऐसी घटनाएं अंजाम दी हैं।