Black Saturday:: सड़क हादसे में दंपत्ति व मासूम की मौत, दो घायल

black Saturday accident in Pithoragarh

Road Accident

black Saturday accident in Pithoragarh

पिथौरागढ़, 06 नवंबर 2021- पिथौरागढ़ के मटेला के समीप दर्दनाक हादसा हुआ है।(black Saturday)।


दीवाली मनाकर लौट रहे शिक्षक की कार गहरी खाई में गिर गई।


हादसे में शिक्षक, उनकी पत्नी और 6 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई।


कार में सवार दो अन्य घायल हो गए।
शनिवार को घाट-पिथौरागढ़ सड़क पर मटेला के पास यह हादसा हुआ।


हल्द्वानी से पिथौरागढ़ आ रही कार संख्या यूके -04 एएफ -3339 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई।


घटना में जिला मुख्यालय के धनौड़ा निवासी शिक्षक बलवंत सिंह (35) पुत्र केदार सिंह , उनकी शिक्षक पत्नी पूर्णिमा (32) व बेटा भाव्यांश (6) साल की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि कार में सवार एसएसबी जवान रायबरेली निवासी सुरेंद्र बहादुर (32) पुत्र इंद्र बहादुर व सेना का जवान नैनीताल निवासी नवनीत (28) गंभीर रूप से घायल हो गए।


सूचना के बाद प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक शिक्षक रानीखेत में, जबकि पत्नी पनार में गेस्ट टीचर के पद पर तैनात थी।