Black marketing of LPG busted, one arrested
हल्द्वानी, 22 जनवरी 2021
अवैध गैस रिफिलिंग (Black marketing of LPG) के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 अवैध सिलेंडर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रसोई गैस (Black marketing of LPG) की कालाबाजारी की सूचना पर मुखानी पुलिस व पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल की टीम ने कमलुवागांजा रोड पर बोरा मैकेनिक की दुकान पर छापामारी की। जहां अभियुक्त खुशाल सिंह पुत्र बच्ची सिंह, निवासी स्टील फैक्ट्री थाना मुखानी को अवैध गैस रिफिलिंग करते गिरफ्तार किया गया।
24 जनवरी को उत्तराखंड की सीएम (CM of Uttarakhand) बनेगी हरिद्वार की बेटी सृष्टि
अभियुक्त द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से एक पाइप दुकान के अन्दर से निकाल कर टैम्पू में जोड़ कर रिफिलिंग कर घरेलू सिलेंडर की अवैध कालाबाजारी की जा रही थी। अभियुक्त के कब्जे से 4 सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक फूट पम्प, एक रेगुलेटर, रिफिलिंग उपकरण आदि सामान बरामद किया गया।
थनाध्यक्ष मुखानी सुशील कुमार ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में एसआई मंजू ज्याला, कांस्टेबल विरेंद्र रावत व जगदीश राठौड़ आदि मौजूद थे।