डेस्क:- उत्तरकाशी-भटवाड़ी मोटरमार्ग में पाही के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया| हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना है जबकि 7 घायल हो गये|
घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज। जानकारी के अनुसार गुरूवार देर रात बारात से वापस लौटते वक्त यह हादसा हुआ| शादी से लौट रही बोलेरो वाहन यूके 10 -टीए -0403 अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई|