जिले के प्रत्येक ब्लॉक में स्वैच्छिक रक्त दाताओं की सूची तैयार करेगा भाजयुमो (BJYM), पढ़ें पूरी खबर

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) जिला अल्मोड़ा इकाई ने हर ब्लॉक में स्वैच्छिक रक्त दाताओं की सूची तैयार करने का ऐलान किया है। बीते रविवार…

IMG 20210523 WA0007

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) जिला अल्मोड़ा इकाई ने हर ब्लॉक में स्वैच्छिक रक्त दाताओं की सूची तैयार करने का ऐलान किया है। बीते रविवार आयोजित हुई वर्चुअल बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सौरव वर्मा ने सभी मंडल अध्यक्षों से स्वैच्छिक रक्त दाताओं की सूची तैयार करने को कहा है, जिससे समय आने पर आमजन को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा विगत लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के नेतृत्व में सेवा ही संगठन कार्यक्रम चला रहा है जिसके तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वैक्सीनेशन केंद्रों में एवं आमजन के बीच जाकर के मास्क का वितरण रजिस्ट्रेशन में सहायता हेतु केंद्र एवं अन्य प्रकार से सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।

जिला सोशल मीडिया प्रभारी पारस कांडपाल ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिले भर में लगभग 23 सांगठनिक मंडल है जिनमें स्वैच्छिक रक्तदाताओं की सूची जल्द तैयार कर दी जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर भी एक सूची तैयार होगी, संपूर्ण जिले में 250 से भी अधिक स्वैच्छिक रक्तदाता समय आने पर आमजन की सेवा के लिए तैयार रहेंगे।

वर्चुअल बैठक में प्रदेश मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड राजेंद्र नेगी, जिला अध्यक्ष सुनील बिष्ट जिला महामंत्री सौरभ वर्मा, जिला मंत्री प्रकाश बिष्ट, जिला मंत्री पुष्कर कनवाल, जिला उपाध्यक्ष पुष्कर नैनवाल, जिला उपाध्यक्ष पावस जोशी, जिला मीडिया प्रभारी विनोद लटवाल, सह मीडिया प्रभारी साहिल बेलवाल, यह सोशल मीडिया प्रभारी नमन गुरुरानी एवं समस्त जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सौरभ वर्मा ने किया।