कमल कप खेलकूद प्रतियोगिता में हुई कई स्पर्द्धाएं भाजपा युवा मोर्चा ने कराई प्रतियोगिता

अल्मोड़ा। ताकुला में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा कमल कप खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | ताकुला के श्री राम विद्या मंदिर के खेल…

IMG 20190201 WA0031 1


अल्मोड़ा। ताकुला में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा कमल कप खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | ताकुला के श्री राम विद्या मंदिर के खेल मैदान में हुए खेलकूद कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई |  मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलों के माध्यम से जागरूकता लाने एवं गांवों में ले जाने का काम भाजयुमो करेगी। कहा कि युवा मोर्चा हमेशा युवाओं में रचनात्मकता का विकास की पक्षधर रही है| भाजयुमो जिला अध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि खेलों के माध्यम से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है | इसलिए यह प्रतियोगिता लाभदायक साबित होगी| कार्यक्रम में राइका भकुना, राइका गणनाथ, श्री राम विद्या मंदिर, शिशुमंदिर बसौली, सुनोली आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में प्रथम स्थान पर राइंका गणनाथ, द्वितीय राम विद्या मंदिर एवं तृतीय राइंका भकुना रही। कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में  अमित भाकुनी, रोहित नेगी, व भावेश भाकुनी प्रथम तीन स्थानों पर रहे | कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम कुंजिका कांडपाल, द्वितीय साक्षी जीना, तृतीय लता जोशी रही। जीके में जीआईसी गणनाथ प्रथम, द्वितीय श्री राम विद्या मंदिर, 200 मीटर दौड़ में प्रथम करन, द्वितीय पियूष बाराकोटी, बालिका वर्ग में प्रथम निशा भोज, द्वितीय कुंजिका कांडपाल रही। कार्यक्रम की अध्यक्षत भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जगदीश डंगवाल एवं संचालन पंकज भाकुनी ने किया। विशिष्ट अतिथि श्री राम विद्या मंदिर के प्रधानाचार्च नवल पंत रहे। कार्यक्रम में रोहित नेगी, प्रताप सिंह नेगी, विरेंद्र वर्मा, कन्नू पांडे, विजय वर्मा, योगेश बिष्ट, कमलेश जोशी, देवेंद्र सिंह, राहुल भाकुनी, पूरन सिंह, दीपक डंगवाल आदि मौजूद थे।