बीजेपी का चुनावी थीम सांग हुआ लॉन्च, जुबिन नौटियाल ने दी है आवाज

भारतीय जनता पार्टी 1 फरवरी से उत्तराखंड अपने औपचारिक चुनाव महा अभियान की शुरुआत करने जा रही है | पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पार्टी के केंद्रीय मंत्री…

भारतीय जनता पार्टी 1 फरवरी से उत्तराखंड अपने औपचारिक चुनाव महा अभियान की शुरुआत करने जा रही है | पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पार्टी के केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान की शुरुआत के अवसर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं सभी पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे | इस मौके पर पार्टी की और से चुनावी थीम सॉन्ग और चुनावी बैनर को जारी किया गया |

 चुनाव प्रभारी ने बताया कि कोरोना काल में सुरक्षित चुनावी कैम्पेन के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्धारा तय कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी 70 विधानसभाओं में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान होने वाली वर्चुअल जनसभा में LED स्क्रीन के माध्यम से भी आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी |


देहारादून में हरिद्वार रोड स्थित पार्टी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रहलाद जोशी ने कहा कि हमने साबित किया है कि डबल इंजन की सरकार विकास के लिए क्यूँ जरूरी है।


उन्होने कहा कि आज उत्तराखंड, भगवान श्री बद्री केदार के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार के नेतृत्व में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है । कहा कि डबल इंजन की सरकार कैसे काम करती है उसे 2017 से 2022 के दौरान उत्तराखंड में विकास की रफ्तार में महसूस किया जा सकता है |


प्रहलाद जोशी ने कहा कि केदारनाथ आपदा के समय पीएम मोदी के गुजरात सीएम रहते केदार धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में हाथ बंटाने के आग्रह को तत्कालीन कॉंग्रेस सरकारों ने राजनैतिक विद्धेष के चलते ठुकरा दिया था | लेकिन बाबा केदारनाथ ने अपने अनन्य भक्त मोदी जी को ही अपने धाम के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए चुना | केदारपुरी में अब तक लगभग 2500 करोड़ और बद्रीनाथ धाम के लिए 500 करोड़ रुपए की योजनाएँ स्वीकृत हो चुकी हैं |