बीजेपी जल्द ही कर सकती है उत्तराखण्ड में लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

भाजपा उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पौड़ी , टिहरी , हरिद्वार आदि सीटों में संगठन को…

n5873697101709212637879110bf1b507b24563f345c423cd8b84f50e4dff769f074afbb51a1a06a4f15c60

भाजपा उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पौड़ी , टिहरी , हरिद्वार आदि सीटों में संगठन को दावेदारों के पैनल को लेकर फीडबैक लिया। वही गुरुवार को केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक के बाद कभी भी प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।

बता दें कि मंगलवार को देहरादून में बीजेपी स्टेट पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पांच सीटों के लिए 55 दावेदारों का पैनल बनाकर शीर्ष नेतृत्व को भेज दिया गया था। सभी पांच लोकसभा सीटों में सबसे अधिक 11 दावेदार टिहरी सीट पर है, वही हरिद्वार और अल्मोड़ा सीट पर सबसे कम पांच पांच दावेदार ही है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार दिल्ली पहुंचे थे।

प्रदेश प्रभारी की उपस्थिति में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सभी सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर काफी देर लंबी बातचीत हुई। अब गुरुवार को केन्द्रीय पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया जाएगा। जिसके बाद पार्लियामेंट बोर्ड ही प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगा। बताया जा रहा है कि गुरुवार के बाद पार्टी कभी भी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।