आज सोमेश्वर में मंडल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई.
पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र कैड़ा को बधाई देते हुए उन्हें जिला कमेटी में मिली जिम्मेदारी को क्षेत्र का कार्यकर्ताओं का सम्मान बताया.
मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी ने कहा कि राजेंद्र कैड़ा पार्टी के ऊर्जावान और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. और इस जिम्मेदारी से संगठन को और मजबूती मिलेगी.
जबकि नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष कैड़ा ने कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 के लिए अभी से बूथ स्तर पर सरकार और पार्टी के कार्यों और नीतियों को पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पार्टी आम कार्यकर्ता का सम्मान करती है यही पार्टी का मुख्य पहचान है. उन्होंने यह जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार भी जताया.
उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1