उत्तराखण्ड में पुष्कर सिंह धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा नेताओं ने इस कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए उपलब्धियां गिनाई और कहा कि भाजपा समावेशी विकास की बात ही नहीं करती, उसे लागू भी करती है।
शिखर होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और अल्मोड़ा विधानसभा पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के वादो के अनुसार उन्हें लागू भी किया है। कहा कि धामी सरकार ने चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता को लागू किए जाने का वादा किया था और इसे लागू भी कर दिया है। कहा कि उत्तराखण्ड देश का ही पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया है। कहा कि सरकार ने नकल विरोधी अध्याधेश को लागू किया है और युवाओं ने इसका स्वागत किया है। कहा कि सरकारी भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाकर करीब 144 एकड़ भूमि पर कब्जा हटाया गया है और लैंड जिहाद पर भी कार्रवाही की गई है।
◆ अल्मोड़ा से सीएम धामी को है बहुत लगाव
पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कहा कि सीएम धामी को अल्मोड़ा से बहुत लगाव है और 2022 के विधानसभा चुनाव में सीएम धामी ने पहले चितई ग्वेल देवता के मंदिर मे जाकर पूजा—अर्चना की और फिर प्रचार अभियान की शुरूवात की है और राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर वह फिर से अल्मोड़ा आ रहे है और यह अल्मोड़ा के लिए बड़े सौभाग्य की बात है।
◆ युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने की पहल
शर्मा ने कहा सरकार ने बीते तीन साल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 20 हजार युवाओ को रोजगार दिया है। चाहे वह सरकारी नौकरी के माध्यम से हो या फिर स्वरोजगार के माध्यम से, आज युवा अपने भविष्य के लिए चिंतित नही है,क्योंकि उन्हें विश्वास है कि भाजपा सरकार उनकी सुन रही है।
पूर्व विधायक शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने वृद्वावस्था पैंशन की राशि को 1200 रूपया से बढ़ाकर 1500 रूपया प्रतिमाह कर दिया है और परिवार में अगर पति और पत्नी दोनों अगर पात्रता का पूरा करते है तो दोनों को ही वृद्वावस्था पेंशन दिए जाने का प्रावधान सरकार ने किया है। कहा कि कि लोगों की मांग के अनुरूप सरकार ने भू कानून विधेयक पास किया। कहा कि महिलाओं को रोजगार में 10 प्रतिशत के क्षैतिज आरक्षण की घोषणा की गई है।
◆ सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर जश्न का आयोजन
भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार और संगठन इस मौके को जश्न के रूप में मना रहे हैं। कहा कि आगामी एक सप्ताह तक बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से सरकार और संगठन जनता से संपर्क कर उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे।
◆ प्रेस वार्ता में ये लोग रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, भाजपा हवालबाग मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह मेहरा, मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।