बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान(BJP state president’s statement),मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने व दिखाना बंद करे आप

bjp-state-presidents-statement

IMG 20210110 102001

BJP state president’s statement, AAP stop dreaming and showing beautiful Mungeri Lal

अल्मोड़ा, 10 जनवरी 2021- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष(BJP state president’s statement) बंशीधर भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के अस्पताल और स्कूल संभाले यहां कि चिंता ना करे।

BJP state president's statement

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुंगेरी लाल के सपने देखती और दिखाती है इसके लिए कोई क्या कह सकता है।

IGNOU को मिली NAAC मान्यता, लाखों छात्रों को होगा फायदा. पढ़ें पूरी खबर

रविवार को जागेश्वर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए रवानी से पूर्व सर्किट हाउस में भगत ने मीडिया से बात करते हुऐ कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान देतीे है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को नसीहत देते हुऐ कहा कि वह मुगेरी लाल के सपने देखना बंद करें उत्तराखण्ड के अस्पताल और स्कूलों की चिंता न करके. आप दिल्ली की चिंता करें उत्तराखण्ड में सब कुछ ठीक-ठाक है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार जनहितों के मुद्दे पर कार्य कर रही है और विकास उसकी प्राथमिकता में है।

उत्तरा न्यूज की वीडियो खबर के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw