भाजपा राष्ट्रीय सचिव तीऱथ रावत का बड़ा बयान:- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का नहीं पड़ेगा असर, क्योंकि जरूरी चीजें हुई सस्ती

अल्मोड़ा:-भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत नें पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की बहस के बीच कहा कि सरकार के कार्यकाल…


अल्मोड़ा:-भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत नें पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की बहस के बीच कहा कि सरकार के कार्यकाल में मूलभूत चीजों के दामों में गिरावट आई है और पहले की तुलना में दाल, चीनी व खाद्य तेल की कीमतें कम हुई हैं आम जनता संतुष्ठ है एेसे में अंतर्राष्टीय स्तर पर परिवर्तनों से हो रही पेट्रोल व डीजल की कीमतों में मूल्य वृद्धि का अधिक फर्क नहीं पड़ेगा| उन्होंने कहा कि सरकार इस स्थिति की लगातार समीक्षा कर रही है|जो भी जनहित का कदम उठाया जाएगा|
पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि चार साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है| देश को गंदगी मुक्त, अंधेरामुक्त और धुंआ मुक्त कराने का सपना साकार हुआ है|8 करोड़ लोगों को शौचालय, चार करोड़ लोगों को गैस कन्क्शन और चार करोड़ को बिजली कनेक्शन देने का काम मोदी सरकार ने किया है|वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को साल में पांच लाख रुपये तक उपचार की निशुल्क सुविधी दी जाएगी| उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन, मोदी सरकार की लेकप्रियता और जनता के समर्थन से भाजपा 2019 का चुनाव भी जीतेगी| इस मौके पर जिला महामंत्री रवि रौतेला, पूर्व जिलाध्यक्ष ललित लटवाल, रमेश बहुगुणा, कैलाश गुरुरानी, कृष्ण बहादुर, प्रकाश भट्ट सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे|