मतदाता सूची में गड़बड़ी पर BJP ने उठाई आवाज, वार्डों के पुनर्सीमांकन की मांग

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य निर्वाचन आयोग और शहरी विकास मंत्री…

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य निर्वाचन आयोग और शहरी विकास मंत्री के सामने मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची में बड़ी संख्या में लोगों के नाम शामिल नहीं हैं और कई तरह की गलतियां भी हैं। BJP ने इन गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए 30 दिन का समय देने और वार्डों के पुनर्सीमांकन की मांग की है।

गौरतलब हो, BJP के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें भी इस मामले से अवगत कराया।

BJP ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची में बड़ी संख्या में लोगों के नाम शामिल नहीं हो पाए हैं। कई मामलों में एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग बूथों में दर्ज हैं। इसके अलावा, मतदाता सूची में नामों की स्पेलिंग और अन्य जानकारियों में भी गलतियां हैं।

बता दें, BJP ने वार्डों के आकार में असमानता का मुद्दा भी उठाया है। पार्टी का कहना है कि कुछ वार्ड बहुत छोटे हैं तो कुछ वार्ड बहुत बड़े हैं। इससे चुनाव में असमानता की स्थिति पैदा होती है। BJP ने वार्डों का पुनर्सीमांकन कराने की मांग की है ताकि सभी वार्डों में मतदाताओं की संख्या लगभग समान हो।

BJP ने उम्मीद जताई है कि चुनाव आयोग और राज्य सरकार इस मामले में गंभीरता से विचार करेगी और मतदाता सूची में गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।