सीआरपीएफ के शहीदों को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि, कहा आतंकवादियों से निपटने को सेना सक्षम

अल्मोड़ा : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना दिया। इस दौरान सीआरपीएफ के…

अल्मोड़ा : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना दिया। इस दौरान सीआरपीएफ के शहीद जवानों की शहादत पर उन्हें श्रद्धाजंलि भी दी गई।
प्रदेश संगठन के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, युवामोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, जिलाध्यक्ष महेश नयाल सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे | संचालन जिला महामंत्री रवि रौतेला ने किया |


सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिकों के साथ जो कायराना हरकत की है। उसका सरकार समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है। और देश को अपने सैनिकों पर पूरा भरोसा है| विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य किसी से छिपा नहीं है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा समिति की बैठक में कड़े निर्णय लेकर पाकिस्तान को इस बात का अहसास करा दिया है कि उसने जो हरकत की है भविष्य में उसे उसका भारी खामियाजा भुगतना होगा। जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने भी पाकिस्तान की इस हरकत को बेहद शर्मिदा करने वाला करार दिया।


संचालन करते हुए महामंत्री रवि रौतेला ने कहा कि यह कायराना हरकत निंदनीय है इसके बाद विश्व भर में पाकिस्तान के नापाक इरादे बेनकाब हो गए हैं| धरना सभा में कैलाश शर्मा, कुंदन लटवाल, रवि रौतेला, कैलाश गुरुरानी, जगमोहन बिष्ट, धर्मेद्र बिष्ट, अजय वर्मा, दीप्ति सोनकर, नीमा भैंसोड़ा, विनीत बिष्ट, मनोज जोशी, महेश नयाल, पूरन कैड़ा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।अनेक महिला पदाधिकारियों ने भी इस धरने में शिरकत की |