भाजपा पर बरसे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण, कहा जनता से विश्वासघात किया है भाजपा सरकार ने

कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव कराने को मजबूर हुई सरकार अल्मोड़ा-: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर…

कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव कराने को मजबूर हुई सरकार

IMG 20181115 152932

अल्मोड़ा-: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर खुल कर हमला किया है| अल्मोड़ा पहुंचे अनुग्रह नारायण ने कहा कि  भाजपा ने जनता के साथ विश्वासघात किया है, जिसके बाद जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया है| इसलिए पूरे प्रदेश में कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिल रहा है और नगरपालिकाओं और नगरनिगमों में कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है|

पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हाइकोर्ट के आदेश के बाद चुनाव कराने को मजबूर हुई है अन्यथा वह चुनावों से भाग रही थी| लेकिन चुनावों में अब खुलकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है| अल्मोड़ा, हल्द्वानी व रुद्रपुर में खुद सीएम ने मंच से एेसी बातें कहीं है जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आती हैं जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है|एेसे लोगों को चुनाव लड़ने से वंचित किया जाना चाहिए| उन्होंने कहा की अब चुनावों में जनता को प्रलोभन देने की भी कोशिश की जा रही है| उन्होने कहा कि भाजपा के संवैधानिक पदों में कार्यरत लोग शामिल किए गए क्षेत्रों में 10 सालों तक टैक्स से माफी की घोषणा की जा रही है जो कि संभव नहीं है और संविधान की शक्तियों का भी उल्लंघन है|टैक्स संशोधन का अधिकार केवल निर्वाचित बाँडी को है|उन्होंने कहा कि सरकार मलिन बस्तियों को नियमित करने में भी असफल रही है|इस दौरान उनके साथ विजय सारस्वत, जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, पूरन रौतेला, राजेन्द्र बाराकोटी, परितोष जोशी, मनोज पाठक आदि मौजूद थे|