ब्रेकिंग न्यूज़- भाजपा विधायक चुफाल को मिली जान से मारने की धमकी

देहरादून। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को…

देहरादून। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को एसएमएस के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि ‘वह उन्हें गाजर-मूली की तरह काट देगा या फिर इतनी अधिक टेंशन देगा कि उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा और मृत्यु हो जाएगी, तब जाकर कोई दूसरा व्यक्ति विधायक बन पाएगा’।

जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले का नाम अनिल कापड़ी है। इससे पहले भी आरोपी युवक ने चुफाल को धमकी दी थी और बाद में रिपोर्ट करने के बाद उसने तहसीलदार से लिखित रूप से माफी मांगी थी। 21 जनवरी को उसने फिर धमकी दी है।

वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।