विजय की आहट मिलते की घर से निकले भाजपा कार्यकर्ता,जीत पुख्ता होने पर मनाया जश्न, प्रत्याशी टम्टा को बधाई देने वालों का तांता

अल्मोड़ा:- भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने हालांकि पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी समय बीतने के साथ ही जीत नजदीक आती रही, ज्यों…

Photo-uttranews

अल्मोड़ा:- भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने हालांकि पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी समय बीतने के साथ ही जीत नजदीक आती रही, ज्यों ज्यों बढ़त बढ़ती जा रही थी कार्यकर्ताओं का उत्साह भी उसी अनुपात में बढ़ रहा था| दिन तक स्थिति साफ होते ही कार्यकर्ता घरों से निकल आए ,नगर सहित दूर दराज के कार्यकर्ता भी कार्यालय में जुट गए और जश्न मनाने लगे इसी बीच प्रत्याशी अज़य टम्टा भी कार्यालय पहुंच गए जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया|

Photo-uttranews

उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया साथ ही बीजेपी के पक्ष में नारेबाजी शुरु कर दी, सेल्फी लेकर भी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया और जबरदस्त जीत पर मिष्ठान वितरित किया| इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, महामंत्री रवि रौतेला,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, विधायक महेश नेगी, कुंदन लटवाल, दर्शन रावत, हेम जोशी, संजय बिष्ट, महेश नयाल, देवेन्द्र नयाल, आनंद डंगवाल, कल्पना बोरा, विद्या बिष्ट,सभासद मनोज जोशी,जगमोहन बिष्ट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे|

Photo-uttranews