भाजपा ने बदले लोकसभा प्रभारी,केदार जोशी बनाए गए नए प्रभारी

अल्मोड़ा :- कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में विवादों की खबरों के बीच भाजपा कैंप से भी अदला बदली की सूचनाएं आ रही हैं, ताजा मामले…

अल्मोड़ा :- कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में विवादों की खबरों के बीच भाजपा कैंप से भी अदला बदली की सूचनाएं आ रही हैं, ताजा मामले में अल्मोड़ा लोक सभा में भाजपा ने लोक सभा प्रभारी के रूप में तैनात दान सिंह रावत को बदल दिया है, अल्मोड़ा प्रभारी केदार जोशी को लोक सभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी है, उन्होने अल्मोड़ा में अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है, पिछले चुनाव में भी वह यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं, लेकिन पहले घोषित प्रभारी को क्यों बदला गया इसकी जानकारी फिलहाल बाहर नहीं निकल पाई है लेकिन पार्टी के इस कदम से कार्यकर्ताओं के मन में कई सवाल उठ रहे हैं | फिलहाल यही जानकारी सामने आ रही है कि दान सिंह रावत को नैनीताल सीट की जिम्मेदारी दी गई है |