BJP leader Subhash Pandey made public contact in rural areas
अल्मोड़ा,18जुलाई2020- बीजेपी नेता (BJP leader)सुभाष पांडे ने जागेश्वर विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया.
पांडे ने बताया कि इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ जागेश्वर विधानसभा के बाराकोट, कलौन,कुशैल,धार आदि क्षेत्रो में जनता के बीच सम्पर्क किया.
BJP leader पांडे ने कहा कि इस दौरान स्थानीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्यायें जानी व युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी देकर अपना रोजगार कर आत्म निर्भर भारत के अभियान में शामिल होने की अपील की.
इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनन्द राम,पूर्व प्रधान नन्दी पालीवाल, पूर्व प्रधान नन्दाबल्लभ पालीवाल , पूर्व बी डी सी मेम्बर केशव दत्त ,क्षेत्र पंचायत सदस्य बाराकोट रजनीश अधिकारी,मंडल उपाध्यक्ष कुन्दन नगरकोटी, किशन अधिकारी,हरीश राम ,नन्दकिशोर पालीवाल ,राजू पालीवाल, कमलेश राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें