बीजेपी नेता सुभाष पांडे ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

BJP leader Subhash Pandey did public relations in rural areas

IMG 20200920 WA0013

BJP leader Subhash Pandey did public relations in rural areas

अल्मोड़ा, 20 सितंबर 2020- बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुभाष पांडे ने जागेश्वर विधानसभा में लमगडा मंडल के तल्ला सालम क्षेत्र में तल्ला भट्यूडा, मल्ला भट्यूडा, चौडाधार,बांगी,आदि गांवों में स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की|

BJP leader Subhash Pandey did public relations in rural areas

इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए प्रयास करने का आश्वाशन दिया|

BJP leader Subhash Pandey did public relations in rural areas

उन्होंने कोरोना महामारी के चलते हुए लाँक डाउन के बाद से घरों में आये युवाओं ये भी मुलाकात कर उन्हें स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी|
उन्होंने लोगों को मास्क भी वितरित किए और कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानियां अपनाने को कहा|

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख लमगडा विक्रम बगडवाल , मंडल महामंत्री महेन्द्र मेहरा, मंडल उपाध्यक्ष कुन्दन नगरकोटी, न्यायपंचायत प्रभारी दिवान सिहं, क्षेत्र पंचायत सदस्य हयात धौनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनीश अधिकारी ,क्षेत्र पंतायत सदस्य प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान कुन्दन बिष्ट, पूर्व प्रधान बची सिहं बिष्ट , क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान डूंगर सिहं ,न्याय पंचायत प्रभारी राजेन्द्र सिंह नेगी , प्रकाश जोशी, पान सिंह,भीम सिहं, विनोद बिष्ट सहित क्षेत्र के कई बरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे।