Haldwani:: सड़क हादसे में भाजपा नेता सचिन जोशी की मौत, शोक की लहर

BJP leader Sachin Joshi dies in road accident, wave of mourning हल्द्वानी, 07 दिसंबर 2023- नैनीताल-हल्द्वानी रोड आमपड़ाव के पास एक कार खाई में गिर…

accident

BJP leader Sachin Joshi dies in road accident, wave of mourning

हल्द्वानी, 07 दिसंबर 2023- नैनीताल-हल्द्वानी रोड आमपड़ाव के पास एक कार खाई में गिर गई।
इस दर्दनाक हादसे में लालकुआं निवासी भाजपा नेता सचिन जोशी की मौत हो गई।

Screenshot 2023 1207 161818
BJP leader Sachin Joshi


घटना बीते रात की बताई जा रही है।भाजपा नेता के मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी अनुसार हल्दूचौड़ भाजपा के महामंत्री और पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू निवासी सचिन जोशी की कार संख्या यूके-05ए-8445 देर रात ज्यूलीकोट स्थित आम पड़ाव के पास खाई में गिर गई। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह मिली जब ग्रामीणों ने कार गिरे होने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
40 वर्षीय सचिन जोशी अपने पीछे बूढ़े मां-बाप छोटी-छोटी दो बेटियों और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।उनकी मौत से परिवार व रिश्तेदारों व मित्रों में शोक की लहर छा गई। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला,सहित क्षेत्र के तमाम लोगो ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया. बताया जा रहा है कि सचिन जोशी दे रात नैनीताल से अपने घर को आ रहे थे जहां की कार खाई में गिरी है।