भाजपा नेता और उनके बेटे ने बीएमडब्लू कार से रौंदा हलवाई को, हत्या के आरोप में मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक बीएमडब्ल्यू कर की टक्कर से हलवाई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में भारतीय…

BJP leader and his son ran over a confectioner with a BMW car, case filed on charges of murder

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक बीएमडब्ल्यू कर की टक्कर से हलवाई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनका बेटा सवार थे। मृतक की पहचान रामलाल गुप्ता के रूप में हुई है।

यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के करतार टॉकीज के पास का है। मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी ने कहा है कि कार चला रहे युवक ने जानबूझकर उनके पति को कुचल दिया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को जब रामलाल खाना बनाकर घर लौट कर आए थे। इसके बाद घूमने निकल गये थे, तभी स्थानीय युवक हनी उर्फ अजमतुल्लाह BMW कार लेकर गली में आया रामलाल को कुचलकर फरार हो गया। परिजनों ने तुरंत रामलाल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी का कहना है कि हादसे केवल आरोपी के पिता भाजपा नेता हमीदुल्लाह भी कर में मौजूद थे। परिजनों का कहना है कि दोनों पिता पुत्र रसूखदार हैं जिनकी वजह से पुलिस उन पर सख्त एक्शन नहीं ले रही है। रामलाल गुप्ता के चार बच्चे हैं तो बेटियां और दो बेटे जिनका पालन पोषण अब बेहद मुश्किल हो गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर, सत्येंद्र भूषण तिवारी मौके पर पहुंचे मामले की तफ्तीश में जुट गये। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों शिकायत की जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आक्रोशित परिजनों ने दिया धरना

इधर, आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ सड़क पर धरना दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस के समझाने पर वो माने अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी हनी उसके पिता हमीदुल्लाह की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।