चुनाव को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने दिखाई ताकत,बाइक रैली निकाल कर दिखाया उत्साह, लेकिन हेलमेट पहनना भूल गए

प्रत्याशी कार्यालय से बाजार भर में निकाली बाइक रैली, कई बाइकों में दिखे तीन लोग, लोगों में शुरू हुई चर्चाएं अल्मोड़ा:- चुनाव प्रचार के अंतिम…

IMG20181116145919

प्रत्याशी कार्यालय से बाजार भर में निकाली बाइक रैली, कई बाइकों में दिखे तीन लोग, लोगों में शुरू हुई चर्चाएं

IMG 20181116 150426

अल्मोड़ा:- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने युवा शक्ति प्रदर्शन किया| भाजपा के समर्थन में युवाओं का समर्थन व उत्साह दिखाने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया उत्साह लाजमी था लेकिन इस उत्साह में कई कार्यकर्ता यातायात नियमों का पालन करना ही भूल गए| कई बाइकों में तीन तीन युवा दिखे तो कई युवाओं ने हेलमेट को दरकिनार कर दिया| बाइक रैली पूरे बाजार की सड़कों में घूमी लेकिन कहीं भी यातायात पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की| रैली भले ही धूम धड़ाके की रही हो लेकिन यातायात नियमों को ताक पर रख कर कई चर्चाओं को जन्म दे दिया|

IMG20181116145919