छदमराष्ट्रवाद पर जनता को उद्देलित कर चुनाव लड़ रही है भाजपा, फिर भी जनता का कांग्रेस को समर्थन— प्रदीप

अल्मोड़ा। राज्यसभा सांसद और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रदीप टम्टा ने कहा कि 2014 में जनता से किए गए वादों को…

pradeep
pradeep

अल्मोड़ा। राज्यसभा सांसद और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रदीप टम्टा ने कहा कि 2014 में जनता से किए गए वादों को पूरा करने में असफल रही केन्द्र की भाजपा सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है। इसलिए भाजपा ने इन चुनावों में छदम राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को उद्देलित कर चुनाव लड़ने का प्रयास किया है और नाकारात्मक राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि मतदान का प्र​तिशत गिरा है इससे साफ है कि जनता जुमलेबाजी को पसंद नहीं करती है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र की महानता है कि यह लगातार मजबूत होता जा रहा है जिसमें जनता का बड़ा योगदान है और इस लोकपर्व में जनता के ​सहयोग के लिए वह आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की योजनाओं को ही भाजपानीत एनडीए सरकार ने नाम बदलकर लागू करने की कोशिश की और जिन लोकलुभावने वादों के बाद वह सत्ता में काबिज हुए थे उस पर कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना को जनता सकारात्मक रूप से ले रही है। और कांग्रेस द्वारा देश में खाली 24 लाख सरकारी पदों को टाइमबां​ड पर पूरा करने के वादे पर जनता एकमत है। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे,राजेन्द्र बाराकोटी, पूरन रौतेला,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा, आनंद बगडवाल, लता तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।