उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून (anti-copying law)पारित होने पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ता गदगद, गोविंदपुर में निकाली बाइक रैली

Youth workers of BJP happy on passing of anti-copying law in Uttarakhand, took out bike rally in Govindpur महेश नयाल ने युवाओं को संबोधित करते…

IMG 20230226 WA0043

Youth workers of BJP happy on passing of anti-copying law in Uttarakhand, took out bike rally in Govindpur

महेश नयाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने युवाओं के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है और एक सशक्त और मजबूत कानून (anti-copying law)बनाने का काम किया है, माफियाओं की संपत्ति पर कुर्की करने का भी प्रावधान है,

अल्मोड़ा, 26 फरवरी 2023- प्रदेश सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून (anti-copying law)पारित होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा स्याहीदेवी मण्डल के युवाओं द्वारा गेवापानी से गोविंदपुर तक बाइक रैली एवं गोष्ठी का आयोजन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

anti-copying law
उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून (anti-copying law)पारित होने पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ता गदगद, गोविंदपुर में निकाली बाइक रैली


कार्यक्रम की अध्यक्षता स्याहीदेवी मण्डल के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अशोक जलाल द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता पूर्व जिला महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल थे ।
महेश नयाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने युवाओं के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है और एक सशक्त और मजबूत कानून बनाने का काम किया है, माफियाओं की संपत्ति पर कुर्की करने का भी प्रावधान है,
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चिलवाल ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक जलाल , पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नयाल ,मंडल महामंत्री ललित तिवारी , मंडल उपाध्यक्ष गणेश जलाल ,अर्जुन बिष्ट, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंद नेगी , आनंद तडा़गी, जोगा डांगी सहित अनेकों युवा साथी उपस्तिथ रहे, युवा मोर्चा बाइक रैली कार्यक्रम संयोजक विजय बिष्ट मोहित तिवारी रजत रौतेला थे।