पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में हार के डर से घबरा कर भाजपा सरकार इनको लोकसभा चुनाव से आगे खिसका रही है। यहां जारी एक बयान यूथ कांग्रेस नेता ने कहा कि दिसंबर में उत्तराखंड की लगभग सभी 84 नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
नियम के अनुसार दिसंबर में ही निकाय चुनाव होने चाहिए।निकायों में 6 माह के लिए प्रशासक बैठाने के लिए लोकतंत्र से खिलवाड़परंतु प्रदेश भाजपा सरकार हार के डर से चुनाव न कराकर निकायों में 6 माह के लिए प्रशासक बैठा रही है और लोकसभा के बाद निकाय चुनाव करने की बात कह रही है। युकां नेता महर का कहना है कि उत्तराखंड की आम जनता भाजपा से त्रस्त होकर उनको करारा जवाब देने को तैयार है।
इसी डर से भाजपा चुनाव नहीं करा रही है, क्योंकि उत्तराखंड वासी इनको सारे नगर निकायों से बाहर का रास्ता दिखाने की ठान बैठे हैं। कहा कि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सरकार समझ गई है कि उनकी हार तय है, इसीलिए अपने को बचाने के लिए ये लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसका विरोध किया जाएगा।