देहरादून: मानसून सत्र 2020 के दौरान अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल पूछना लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल (puran fartyal) को महंगा पड़ गया है। भाजपा उन्हें नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर उन्हें स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़े……
प्रदेश में उपनल कर्मचारियों UPNL का आंदोलन जारी
Almora- राजकीय किशोरी सदन एवं शिशु निकेतन में सामग्री वितरित
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि विधायक पूरन फर्त्याल को एक हफ्ते का समय दिया है। स्पष्टीकरण में जो जवाब आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक फर्त्याल की भाषा भी अनुशासनहीनता के दायरे में है।
बताते चलें किा भाजपा विधायक पूरन फर्त्याल (puran fartyal) ने टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग के टेंडर में घपले को लेकर में इस विषय पर मानसून सत्र के दौरान कार्य स्थगन की मांग की थी।