पिथौरागढ़। भाजपा जिला इकाई ने बुधवार को पार्टी का 42वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका कार्यालय के पास से जिला कार्यालय खड़कोट तक शोभायात्रा निकाली। जिला कार्यालय में पार्टी जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह वल्दिया के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए।
इस मौके पर कार्यालय में पार्टी का झंडारोहण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया और वंदेमातरम का गायन किया गया। इस दौरान देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया और पार्टी के 42वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। जिलाध्यक्ष वल्दिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेत्री और जनसंघ के समय से पार्टी की सेवा कर रही भगवती पुनेठा को जिलाध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।