Almora: बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने ग्रहण किया कार्यभार, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य‌ स्वागत

Almora: BJP District President Ramesh Bahuguna took charge, workers gave a grand welcome अल्मोड़ा, 11 नवंबर 2022- भारतीय जनता पार्टी जिला अल्मोड़ा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष…

Screenshot 20221111 180325

Almora: BJP District President Ramesh Bahuguna took charge, workers gave a grand welcome

अल्मोड़ा, 11 नवंबर 2022- भारतीय जनता पार्टी जिला अल्मोड़ा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा (BJP District President Ramesh Bahuguna)द्वारा पार्टी कार्यालय पाताल देवी में विधिवत जिलाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर किया।

इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यभार ग्रहण करवाया।


इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत का भी कार्यक्रम रखा गया जागेश्वर, सोमेश्वर वअल्मोड़ा विधानसभा से पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।

Screenshot 20221111 180325


इस अवसर पर आयोजित बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला(Ravi routela) ने कहा कि उन्होंने अपने 3 वर्ष का कार्यकाल सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा किया है ।


इस दौरान दो कोरोना के भी दौर आए इस दौर में भी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य किए गए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा के नेतृत्व में पार्टी को और मजबूती प्रदान होगी ।


इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा (BJP District President Ramesh Bahuguna)ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन की मजबूती व कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को बनाए रखने की होगी तथा निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पार्टी में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाएंगे ।


उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता अनुशासन है कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर उचित मंच पर अपनी बात को पार्टी के समक्ष रखें ताकि उनका समाधान किया जा सकें उन्होंने अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय संगठन व प्रदेश संगठन का आभार जताया।


बैठक को जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा (MlA Mohan singh mahara)पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल आदि ने भी संबोधित किया।


बैठक का संचालन जिला महामंत्री महेश नयाल (Mahesh singh Nayal)ने किया बैठक में जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विधायक मोहन सिंह मेहरा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल कुंदन लटवाल , ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल, नरेंद्र बिष्ट, कैलाश गुरुरानी , महेश नयाल, दर्शन रावत, चंदन सिंह मेहरा, अरविंद बिष्ट, धर्मेंद्र बिष्ट, हरीश कनवाल, धर्मवीर आर्य, राजा खान, विनीत बिष्ट , राधिका जोशी, किरण पन्त , लता पांडे, पूनम पालीवाल, लीला बोरा, रेखा आर्य, माया जोशी, निर्मला जोशी , मीना बांसवाड़ा, गंगा पांडे, कमला बहुगुणा, अजय वर्मा , सुनील जोशी, कृष्ण बहादुर सिंह, देवेंद्र सत्यपाल, रमेश मेर , मनोज जोशी , संजय साह, अमित साह, राजेंद्र बिष्ट, जगत भट्ट, आशीष कुमार , मनीष जोशी, पीयूष कुमार, संजय डालाकोटी , गोपाल सिंह , खड़क सिंह, विशन कनवाल , ललित मेहता , किशन रावत, मदन बिष्ट , महेश बिष्ट , ललित जोशी , राहुल बिष्ट राजेंद्र, मुकुल कुमार , संदीप श्रीवास्तव, देवाशीष नेगी , करन टम्टा , दिशांत पवार , निखिल टम्टा , नमन गुरुरानी, हिमाल शर्मा , राहुल टम्टा , मंगल सिंह , भगवान सिंह, नंदन सिंह नेगी ‘निक्कू’ , हरीश बनोला , लोकेश कालाकोटी , मनीष बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे