सड़क के नाम पर सड़कों पर उतर कर राजनीति कर रहा विपक्ष,बीजेपी जिलाध्यक्ष का पलटवार

Opposition doing politics on the streets in the name of road, BJP District President counterattack (बीजेपी जिलाध्यक्ष का पलटवार) अल्मोड़ा, 24 अगस्त 2020- भारतीय जनता…

IMG 20200824 WA0014

Opposition doing politics on the streets in the name of road, BJP District President counterattack (बीजेपी जिलाध्यक्ष का पलटवार)

अल्मोड़ा, 24 अगस्त 2020- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने विपक्ष पर राजनीति मात्र के लिए सड़कों पर उतरने का आरोप लगाया है|(बीजेपी जिलाध्यक्ष का पलटवार)

बीजेपी जिलाध्यक्ष का पलटवार

जारी बयान में उन्होंने कहा कि जिन सड़कों की मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए टेंडर तक हो चुके हैं विपक्ष अब आरोपों के. साथ सड़कों पर उतर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहा है|बीजेपी जिलाध्यक्ष का पलटवार

उन्होंने कहा कि विपक्ष आज जो सड़कों पर राजनीति कर रहा है वो केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए है भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की सरकार एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के अथक प्रयासों से अल्मोड़ा विधानसभा की सड़कों के पूर्व में करोड़ो रूपये स्वीकृत कर कार्यो के अनुबंध भी हो चुके है लेकिन कोरोना काल मे मजदूरों की कमी और अन्य कारणों से कार्य संचालित नही हो पाया और वर्तमान समय बरसात का है जिस कारण सड़क में डामरीकरण जैसे कार्य नही किये जा सकते |बीजेपी जिलाध्यक्ष का पलटवार

कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा करबला एनएच 87 के लिए 22 करोड़ स्वीकृत किये है जिसमे करबला से लेकर कोसी से कयाला तक कि रोड का निर्माण होना है उसके टेंडर हो चुके है और नाली और कलमठ निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है एनटीडी एनएच से 16 करोड़ कार्य का टेंडर हो चुका है जिसमे दन्या तक सड़क निर्माण का कार्य होना है |

कहा कि जिसका नाली निर्माण व पैच भरान का कार्य चल रहा है माल रोड व एल आर साह रोड के लिए भी 1.50 करोड़ का टेंडर हो गया है जिसका पैच भरान का कार्य प्रारंभ हो चुका है पूर्व में ही कोरोना महामारी के कारण इस कार्य के टेंडर हो चुके थे जिनका कार्य बरसात रुकते ही अतिशीघ्र शुरू करा दिया जाएगा वर्तमान समय मे इन कार्यो को समय से पूरा कराने के लिए राज्य की सरकार प्रतिबद्ध है और शीघ्र कार्य पूरे होंगे,ठेकेदार ने क्वारब के पास डामरीकरण हेतु हॉटमिक्स प्लांट भी लगा दिया गया है|बीजेपी जिलाध्यक्ष का पलटवार