बगावत झेल रही भाजपा कांग्रेस का संकट बरकरार,अध्यक्ष पद पर किसी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस

शनिवार को थी नाम वापसी की अंतिम तारीख अल्मोड़ा:- निकाय चुनाव के अंतिम दिन तक बागियों को मना लेने व संगठन हित में उन्हें दोबारा…

शनिवार को थी नाम वापसी की अंतिम तारीख

अल्मोड़ा:- निकाय चुनाव के अंतिम दिन तक बागियों को मना लेने व संगठन हित में उन्हें दोबारा वापस बुलाने की उम्मीद लगाए भाजपा व कांग्रेस का संकट बरकरार है| नाम वापसी के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया| अब 10 प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर अपनी किस्मत आजमाएंगे| नाम वापसी का समय बीत जाने के बाद अब यह उम्मीद भी धराशाई हो गई है|
शनिवार को निकाय चुनावों में नाम वापसी की आखिरी तारीख थी| समय अवधि बीतने तक सदस्य पद पर रैला पाली से राधा बिष्ट व नंदा देवी से प्रकाश ने अपना नाम वापस लिया| अब अध्यक्ष पद पर 10 और सदस्स पद पर 51 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं अल्मोड़ा नगर पालिका में 13 वार्डों मे चुनाव होने हैं | निर्वाचन कार्यालय ने इसकी पुष्टी की है|