हवालबाग ब्लाक के लिए भाजपा—कांग्रेस को नहीं मिला प्रत्याशी, निर्दलीय बबीता भाकुनी ​बनी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख, समर्थकों में खुशी की लहर

हवालबाग ब्लाक के लिए भाजपा—कांग्रेस को नहीं मिला प्रत्याशी, निर्दलीय बबीता भाकुनी ​बनी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख, समर्थकों में खुशी की लहर

babita 1
babita bhakuni 11

अल्मोड़ा। शनिवार यानि आज हुई नामांकन प्रक्रिया में हवालबाग ब्लाक में ​क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिए एकमात्र नामांकन हुआ। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी बबीता भाकुनी ब्लाक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई। उनकी जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है।
लंबे मंथन के बाद भी भाजपा व कांग्रेस हवालबाग ब्लाक में समर्थित प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पाए। जिसका फायदा निर्दलीय प्रत्याशी बबीता भाकुनी को मिला। शनिवार को शाम तीन बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में ब्लाक प्रमुख के लिए एकमात्र बबीता भाकुनी ने नामांकन कराया। इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई है।
वही, ज्येष्ठ प्रमुख में 5 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें गोपाल सिंह खोलिया, देवेंद्र सिंह, आनंद सिंह, गीता जोशी व परितोष जोशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा कनिष्ठ उपप्रमुख पद पर तीन दावेदारों ने अपना भाग्य का फैसला आजमाने के लिए नामांकन किया। जिसमें नरेंद्र कुमार, गीता डांगी व पूरन सिंह ने नामांकन पत्र जमा किए।