जागेश्वर से भाजपा विधायक मोहन सिंह महरा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया हैं।
भाजपा प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा अपने प्रस्तावकों के साथ पुराने कलैक्ट्रेट में बने नामांकन स्थल में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे महरा ने उनको टिकट दिये जाने पर भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।
महरा ने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड में इस समय भाजपा की लहर चल रही है और भाजपा उत्तराखण्ड में फिर से सत्ता पाकर इतिहास रचेगी।
बताते चले कि 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा।