Almora-भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने जनसंपर्क कर मांगे वोट

भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने विगत दिवस यानि 12 फरवरी को अपने गृह क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कर उनसे वोट मांगे। इसी दौरान उन्होंने…

BJP candidate Kailash Sharma campaigned

भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने विगत दिवस यानि 12 फरवरी को अपने गृह क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कर उनसे वोट मांगे

इसी दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई है जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली है, और अभी जो अधूरे व गतिमान कार्य है भाजपा सरकार आने पर उन्हें पूरा करेगी उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि कैलाश शर्मा हर वक्त आपके साथ रहेगा और जनता को किसी भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा साथ ही लोगों से एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में वोट और समर्थन करने की अपील की।


इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कैलाश शर्मा के नेतृत्व में कमल का दामन थामा, और भाजपा को विजय दिलाने का आश्वासन दिया।साथ ही उन्होंने बाजार भ्रमण के दौरान व्यापारियों से अपील की कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजई बनाएं भ्रमण कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व राज्य मंत्री गोविंद पिलखवाल कैलाश गुरुरानी, अजीत सिंह कार्की,संजय साह,मनोज जोशी, देवेन्द्र सत्यपाल ,दर्शन रावत , कृष्ण बहादुर ,अमित साह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।