ब्रेकिंग- अल्मोड़ा- भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा जीते घोषणा होना बाकी

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 2019 की बाजी पार कर चुके है, पुष्टि अभी तक नहीं हुई है लेकिन वह कांग्रेस…

List –

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 2019 की बाजी पार कर चुके है, पुष्टि अभी तक नहीं हुई है लेकिन वह कांग्रेस प्रत्याशी से 1लाख 92 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं 1 लाख पांच हजार के करीब ही वोट गिने जाने हैं|
बीजेपी के अजय को मिले 362045 तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को मिले 171520 लगभग वोट मिले
भाजपा को अभी तक 63.41 फीसदी
और कांग्रेस को 30.84
फीसदी वोट मिले हैं, पोस्टल भी बीजेपी को 823 मिले हैं|
नोटा भी 2.3 फीसदी वोट लेकर तीसरे नंबर पर है, नोटा 12हजार वोट लेकर तीसरे स्थान पर|