अल्मोड़ा:- सकनियाकोट जिलापंचायत सीट पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी महेश नयाल ने अपना नामांकन कराया| दर्जनों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ वह जिलापंचायत परिसर में नामांकन को पंहुंचे|
इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल,रविरौतेला, ललित लटवाल, देवेन्द्र नयाल, राजू कैड़ा, मोहित कपकोटी,अमित साह मोनू,सुंदर भोजक, कैलाश गुरुरानी,मनोज जोशी आदि मौजूद थे|
सकनियाकोट जिंप सीट पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी महेश नयाल ने किया नामांकन
सकनियाकोट जिंप सीट पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी महेश नयाल ने किया नामांकन