भाजपा (BJP) का बूथ समिति सत्यापन अभियान शुरू

पिथौरागढ़ सहयोगी। भाजपा ने आगामी 31 अगस्त तक 147 शक्ति केंद्रों में प्रवास कार्यक्रम तय कर दिये हैं। इन कार्यक्रमों के तहत बीते बुधवार को…

750fb5832b1fd82e4607b0847063ccfb

पिथौरागढ़ सहयोगी। भाजपा ने आगामी 31 अगस्त तक 147 शक्ति केंद्रों में प्रवास कार्यक्रम तय कर दिये हैं। इन कार्यक्रमों के तहत बीते बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र वल्दिया ने शक्ति केंद्र जाख के बूथ संख्या 105, 108, 102 व 21 में बूथ समिति सत्यापन अभियान की शुरूआत करते हुए बूथों की समीक्षा की गई। 
 

इससे पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष वल्दिया की अध्यक्षता में विगत दिवस बूथ सत्यापन समिति के जिला संयोजक और पार्टी जिला महामंत्री बसंत के दिशानिर्देशन में सभी मंडलों की कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें तय कार्यक्रमों और आगामी चुनाव के मद्देनजर तय कार्ययोजना, बूथ समिति सत्यापन पन्ना प्रमुख, पन्ना टोली, बीएलए-2 आदि कार्यक्रमों को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए भी एक समिति का गठन किया गया है।

कार्यक्रम में बिण मंडल अध्यक्ष विनोद भट्ट, मंडल प्रभारी महेश पाठक, शक्ति केंद्र संयोजक योगेश भट्ट समेत चारों बूथों के अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।