अल्मोड़ा। लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा की अल्मोड़ा संसदीय सीट पर जीत के लिए विचार विमर्श किया गया, बैठक में लोकसभा क्षेत्र प्रभारी दान सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विगत दिनों चौदह विधानसभाओं के त्रिशक्ति सम्मेलन हर विधानसभा में सफल रहा। इन सम्मेलनों ने भाजपा को नई उर्जा मिली, उन्होने कहा कि युवा मोर्चा की बाईक रैली ने भी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा। जिससे ऐसा लग रहा है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा भारी मतों से विजयी होगी। इस दौरान उन्होंने अगामी चुनाव कार्यक्रम हेतु लोकसभा चुनाव संचालन समिति कार्यालय प्रभारी, समाग्री प्रमुख, वाहन प्रमुख, जनसभा प्रमुख सहित समस्त विधानसभा के प्रमुखों की नियुक्ति की। साथ ही समस्त विधानसभा संयोजकों को विधानसभा स्तर पर चुनाव संचालन समिती का गठन करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर लोकसभा संयोजक रमेश बहुगुणा, सहसंयोजक सुभाष बगौली, कैलाश भट्ट, अल्मोड़ा जिलाअध्यक्ष गोंविद पिलख्वाल,महामंत्री रवि रौतेला, चंपावत जिलाध्यक्ष रामदत्त जोशी, सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, महामंत्री प्रेम शर्मा, पिथौरागढ़ महामंत्री गिरीश जोशी, महिमन कन्याल, युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, जागेश्वर विधानसभा रूप सिंह बिष्ट, सोमेश्वर मोहन सिंह दोसाद, अनिल साह, महामंत्री चंपावत दीपक रजवार, लोहाघाट टीका सिंह बोरा, डीडीहाट बलंवत बोरा, धारचूला रूकम बिष्ट, मीडिया प्रभारी राजीव गुरूरानी, सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|
त्रिशक्ति सम्मेलनों ने दी कार्यकर्ताओं को नई उर्जा :-रावत
अल्मोड़ा। लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा की अल्मोड़ा संसदीय सीट पर जीत के लिए विचार विमर्श किया गया, बैठक में लोकसभा क्षेत्र प्रभारी दान…