उत्तराखंड में बीजेपी के जिला अध्यक्षों की लिस्ट हुई जारी

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने जिले की अध्यक्षता के लिए नई घोषणा की है, जहाँ संगठन ने पारंपरिक पुराने अध्यक्षों के स्थान पर ज्यादातर…

BJP's victory on all five seats of Uttarakhand, workers excited

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने जिले की अध्यक्षता के लिए नई घोषणा की है, जहाँ संगठन ने पारंपरिक पुराने अध्यक्षों के स्थान पर ज्यादातर नए कार्यकर्ताओं को मौका देने का निर्णय लिया है।

इस बार देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल, ग्रामीण से मीता सिंह, नैनीताल से प्रताप सिंह बिष्ट, चम्पावत से गोविन्द सावंत, ऋषिकेश से राजेन्द्र तड़ियाल, कोटद्वार से राजगौरव नोटियाल, उत्तरकाशी से नागेंद्र चौहान, पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी, अल्मोड़ा से महेश नयाल, बागेश्वर से प्रभा गड़िया, टिहरी से उदय रावत, पौढ़ी से कमल किशोर रावत, रुद्रप्रयाग से भरत भूषण भट्ट, चमोली से गजपाल बर्तवाल, रुद्रपुर से कमल जिन्दल, रूड़की से डॉ. मधु, काशीपुर से मनोज पाल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है जबकि रानीखेत की घोषणा टल गई है।



Leave a Reply